GA4-314340326 सीयूजे में छात्रों के दो गुटो के बीच मारपीट, दोनों ओर से मामला दर्ज

सीयूजे में छात्रों के दो गुटो के बीच मारपीट, दोनों ओर से मामला दर्ज

 NBR/ Mandar

मांडर के ब्राम्बे स्थित सीयुजे कैम्पस मे छात्रों के दो गुटो के बीच हुई मारपीट के बाद दोनो ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी एमटेक के छात्र कंकडबाग पटना के रहने वाले अरविन्द कुमार ने कराई है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार उन्होने जोहार चौकी के मालिक सुरेश से खाने की गुणवता को लेकर शिकायत की थी।इसके बाद रात करीब साढे आठ बजे उनके पास कुछ लडके पहुंचे और परिणाम भूगतने की धमकी देने लगे।लेकिन समझाने पर मामला शांत हो गया। उसके बाद देर रात करीब सवा दो बजे अविनाश, आदित्य, सुमित, अमित सहित अन्य लोगों ने अरविन्द के साथ जमकर मारपीट की।मारपीट मे उनके गर्दन,दोनो हाथ और पीठ मे चोट लगी है।अरविन्द के अनुसार इस घटना के बाद उन्होने 100 डायल पर फोन किया, जिसके बाद लगभग 3:25 बजे मांडर पुलिस कैम्पस पहुंची थी। वही दुसरी ओर सीयूजे मे भूगोल के छात्र मारूफ गंज पटना सिटी के रहने वाले अविनाश कुमार ने जातिसूचक गाली देने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इनके द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार 9 मार्च को जब वे कमरे मे सो रहे थे,उस समय रात के करीब दो बजकर 10 मिनट मे अरविन्द कुमार, विनय कुमार, राजन कुमार सिंह, अखिल तेजा और अन्य अज्ञात पांच लोग उनके कमरे मे घुस गए और जातिसूचक गाली देने लगे तथा रॉड,बेल्ट,विकेट चैन आदि से उनपर हमला कर दिया।जिससे वे घायल हो गए।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने