-पेंशन और टीए संबंधी कार्य के एवज में ले रहा था 5000 रुपए
NBR/ Ranchi
राजधानी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। गिरफ्तार क्लर्क का नाम दीपक कुमार है। वह पेंशन और टीए के लिए शैलेश कुमार पांडेय से 5 हजार रुपए घूस ले रहा था। पांडेय वर्तमान में प्रमुख अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और 31 मार्च को रिटायर होनेवाले हैं। वे जब अपने पेंशन और टीए संबंधी कार्य कराने SSP Office गए, तो वहां के क्लर्क दीपक कुमार ने काम करने के एवज में उनसे 5000 रुपए की रिश्वत मांगी। पांडेय ने ACB में इसकी शिकायत की। ACB ने जांच में शिकायत सही पाया, उसके बाद दीपक को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। तय प्लान के तहत पांडेय मंगलवार को SSP Office गए और वहां GPF प्रभारी दीपक कुमार को उसके डिमांड के मुताबिक 5000 रुपए दिए। उसके बाद ACB की टीम पहुंची और दीपक को रुपए के साथ गिरफ्तार कर ली। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो की टीम दीपक से अभी पूछताछ कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.