GA4-314340326 IHM Ranchi- संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा के छात्रों ने जाना होटल मैनेजमेंट में कैसे बनाएं करियर

IHM Ranchi- संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा के छात्रों ने जाना होटल मैनेजमेंट में कैसे बनाएं करियर

 NBR/Ranchi

होटल मैनेजमैंट कोर्स के बाद बेहतर भविष्य बना सकते हैं-भूपेश

संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा के 156 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट (आईएचएम) राँची में का कैंपस दौरा कराया गया। इस कैंपस दौरे में संत जोसेफ कॉलेज के प्राचार्य फादर गैब्रियल सुरीन, पूर्व प्राचार्य फादर एमानुएल बागे, छात्र - छात्राएं, एवं शिक्षक उपस्थित रहें। कैंपस दर्शन के दौरान छात्रों को संस्थान में उपलब्ध सभी विभाग जैसे फूड प्रोडक्शन, फूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस एंड हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में पढ़ाए जा रहे पाठयक्रम के विभागवार व्यावहारिक कक्षाएं से रूबरू कराया गया।

                               स्वागत से हुए गदगद

आईएचएम ब्राम्बे,रांची पहुचे तोरपा के विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया।साथ ही संस्थान में होस्टल से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उपस्थित छात्रों के द्वारा होटल मैनेजमैंट से संबंधित प्रश्न पूछे पूछे गए जिनका संतोषजनक उत्तर भी दिया गया। यह कैम्पस दौरा मानस बनर्जी मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यक्रम निदेशक, सौरभ बनर्जी के तत्वाधान से आयोजित की गई। आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ. भुपेश कुमार ने सभी छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स पूर्ण होने के बाद बनाए जाने वाले बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित भी किया तथा आईएचएम रांची के छात्रों का देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंपस प्लेसमेंट में चयन के बारे में भी बताया।

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने