हाई लाइट्स
-ओझा-गुनी के शक में हुई थी टोकणारायण सिंह की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार
-पहले शव को नदी में गाड़ा फिर निकालकर जंगल में जला दिया
NBN/ Latehar
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में डाटम नाम का एक गांव है। यहां करीब 15 दिनों पहले एक ऐसी घटना घटी है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। हुआ यह कि अंधविश्वास में डूबे नौ लोगों ने एक निर्दोष बुजुर्ग की हत्या कर दी। इन्हें संहेद था कि टोकनारायण सिंह नाम का बुजुर्ग ओझा-गुनी करता है और उसी की ओझा-गुनी के कारण उनके घर में अनहोनी घटनाएं होती हैं। इसे लेकर कुछ दिनों पहले इन लोगों की टोकनारायण सिंह से विवाद हुआ था। उसके बाद इन लोगों ने उनकी हत्या करके पहले उनके शव को नदी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया, लेकिन फिर उन्हें लगा कि शव रहेगा तो पकड़े जाएंगे। इसके बाद उन लोगों ने शव को गड्ढे से निकालकर जंगल में ले जाकर जला दिया, ताकि न शव मिलेगा और न पकड़े जाएंगे। लेकिन, कहा जाता है कि पाप छुपता नहीं है एक-न-एक दिन सबके सामने आ ही जाता है। इस मामले में भी यही हुआ।
3 मार्च को बुजुर्ग की बहू ने दर्ज कराई FIR
टोकनारायण सिंह की बहू सरोज देवी ने 3 मार्च को अपने ससुर की गुमशुदगी का मामला लातेहार थाने में दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके ससुर की कुछ लोगों के साथ ओझा-गुनी को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि ओझा-गुनी के विवाद में टोकनारायण सिंह की हत्या कर दी गई है। लेकिन, पुलिस के पास अपनी जांच बंद करने के लिए बड़ी चुनौती यह थी कि जबतक शव नहीं मिल जाए, तबतक वह यह कैसे घोषित कर दे कि टोकनारायण सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं।
अंतत: पकड़े गए आरोपी
लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को आखिरकार टोकनारायण की हत्या की गुत्थी सुलझा ही ली। पुलिस ने नौ आरोपियों डाटम गांव के मुकेश कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह, अनिल भुइयां, मांडर निवासी दिलीप कुमार सिंह, शशि गोप, सुनील उरांव और बालूमाथरजवार निवासी रितेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। शुरू में इन लोगों ने हत्या में शामिल होने की बात से सीधे इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ कि तब अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक(JH19C 0933), टाटा मैजिक वैन (JH01DG 3361), खून से सना पत्थर, खून लगी मिट्टी व मृतक का खून लगा आरोपियों की शर्ट बरामद कर लिया है। एसडीपीओ मिश्र व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.