हाई लाइट्स
-पांच थानों की पुलिस ने मिलकर हालात को संभाला
-ग्रामीणों ने चार घरों व पुलिस गाड़ी में की तोड़फोड़
-खलारी डीएसपी चान्हो में कर रहे हैं कैंप
-सैकड़ों की संख्या में हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे थे ग्रामीण
NBR/ Mandar
चान्हो थाना क्षेत्र के रोलबढ़हिया गांव में होली व सब-ए-बारात की छुट्टी के दौरान शुक्रवार को एक विवादित जमीन को लेकर जमकर बवाल हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने मारुति वैगन-आर से आए जमीन दलाल को खदेड़ दिया। यदि वह ग्रामीणों के हाथ लग जाता, तो लोग इतने गुस्से में थे कि उसकी जान भी ले सकते थे। हालात को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस के साथ भी लोग भिड़ गए और पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। चार कथित जमीन दलालों (सूरज सिंह, रोशन ठाकुर, बबलू उरांव व एक अन्य) के घरों पर लोगों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। स्थिति को भांपकर खलारी डीएसपी अनिमेश नैथानी ने पांच थानों चान्हो, मांडर, खलारी, बुढ़मू व ठाकुरगांव के पुलिस बल को मौके पर बुला दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। लेकिन, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और खुद डीएसपी चान्हो में कैंप कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
यह है विवाद का कारण
रोलबढ़हिया गांव में 4 एकड़ का एक बागीचा है, जिस पर चान्हो थाना क्षेत्र के चोरैया गांव निवासी अरविंद मिश्रा और उनके गोतिया का दावा है कि यह उनकी रैयती जमीन है। बाप-दादा की पुस्तैनी संपत्ति है। जबकि, दूसरी ओर रोलबढ़हिया के ग्रामीणों का कहना है, वे लोग इस जमीन का वर्षों से सार्वजनिक उपयोग करते आ रहे हैं। इस जमीन पर हर साल डायर जतरा (मेला) लगता है। साथ ही, इस जमीन के ओर मसना है, जिसमें वे लोग शव दफनाते हैं। दोनों पक्षों में इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। अभी तक दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जा चुकी है।
डेढ़-दो महीना पहले ग्रामीणों ने तोड़ दी थी बाउंड्री
डेढ़-दो महीना पहले मिश्रा परिवार ने इस जमीन पर बाउंड्रीवाल कराई थी। उस समय भी भारी हंगामा हुआ था। ग्रामीणों ने एकजुट होकर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया था। उस वक्त भी मिश्रा परिवार की ओर से चान्हो थाने में ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
ग्रामीणों ने खदेड़ा तो जान बचाकर भागे जमीन दलाल
महिलाओं का आरोप है कि गुरुवार को वे लोग बगीचे में पूजा करने गई थीं, वहां एक पेड़ पर भौंरे का छत्ता था। वे लोग पूजा करने लगीं, तब जमीन दलालों ने भौंरे के छत्ते पर पत्थर मारकर भौरों से उन्हें कटवा दिया। कई महिलाओं को भौरों ने बुरी तरह काट लिया। महिलाओं की स्थिति देखकर ग्रामीण आग बबूला हो गए। इसके बाद एकजुट होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरवे हथियार से लौस होकर शुक्रवार की सुबह बगीचे में पहुंचे, तो मारुति वैगन-आर से सूरज सिंह व अन्य भी वहां आए हुए थे। महिलाओं ने उनकी पहचान की कि यही लोग भौंरे के छत्ते पर पत्थर मारे थे। यह सुनते ही लोग भड़क गए और उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा करने लगे, लेकिन जान बचाकर चारों भाग खड़े हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने बगीचे में बने एक कमरे को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और चारों के घरों मे भी तोड़फोड़ की।
डीएसपी बोले-दोनों में से कोई पक्ष जमीन पर नहीं चढ़ सकता
खलारी डीएसपी अनिमेश नैथानी ने कहा कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू किया जा रहा है। अभी दो दिन तक होली की छुट्टी है, इसलिए कागजी प्रकिया सोमवार को पूरी की जाएगी। विवाद का समाधान होने तक दोनों में से कोी पक्ष इस जमीन पर नहीं चढ़ सकता है। यदि किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.