NBR/ रांची/मांडर
चान्हों स्थित बाघवार एकेडमी का 16वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में बाघवार वेलफ़ेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सह विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक बाघवार, प्राचार्य अरुण बाघवार, उप प्राचार्य अजय उरांव एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रिंसिपल के द्वारा विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य,नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया। प्रेटी गर्ल, मोहिनी, आसामी डान्स, बुट्टा मामा , पंजाबी मिक्सड डान्स, चक धूम धूम, मेरे माँ के बराबर कोई नहीं, बावन गज, नगाड़ा डान्स, रंगीलो मारो ढोलना इत्यादि गानों पर प्रस्तुति दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा कक्षा नर्सरी से 10 तक के बच्चे जो टर्म टू की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे, उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। वहीं सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10 के टर्म एक की परीक्षा में 97 प्रतिशत लाने वाली दो छात्राओं कोमल कुमारी और सिमरन कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
सफलता के लिए सतत प्रयास जरूरी-अशोक
अपने संबोधन मे निदेशक अशोक बाघवार ने विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इनके ही अथक प्रयासों से ही इस ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी स्कूल इस मुकाम पर पहुंचा है। विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन देखकर उन्होंने कहा यह कहीं से भी नहीं लगता कि यह शहर के बच्चों से किसी भी मायने में कम हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए सतत प्रयास की आवश्यकता होती है, शिक्षा का उद्देश्य मात्र परीक्षा पास करना नहीं बल्कि अपने चरित्र का निर्माण करना होना चाहिए । और अभिभावकों से कहा कि अनुशासन से ही बच्चों को सफलता मिलती है उसके लिए उन्हें सजग रहने की जरूरत है ।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.