NBR/ Ranchi
ACB (Anti curruption Bureau) रांची की टीम ने शुक्रवार को रिम्स में कुंदन कुमार नाम के एक क्लर्क को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ACB अभी उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, कुंदन पेंशन शाखा में कार्यरत है। रिम्स के ही एक सेवानिवृत्त कर्मचारी शैलेंद्र कुमार तिवारी से पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। तिवारी को न्यू पेंशन योजना के तहत 3 लाख 48 हजार 578 रुपए मिलनेवाले हैं। तिवारी इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हुए हैं।
कल की शिकायत, आज हुई कार्रवाई
घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार कुंदन कुमार
तिवारी इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हुए हैं। तिवारी ने कुंदन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की सूचना गुरुवार को ACB (Anti curruption Bureau) को दी। ACB शुक्रवार को यानी आज त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदन को घूस की रकम लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कुंदन बरियातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
तिवारी इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हुए हैं। तिवारी ने कुंदन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की सूचना गुरुवार को ACB (Anti curruption Bureau) को दी। ACB शुक्रवार को यानी आज त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदन को घूस की रकम लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कुंदन बरियातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.