GA4-314340326 Jharkhand : सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के लक्ष्य के करीब पहुंची सरकार, 56,49,817 लाख परिवारों को मिला लाभ

Jharkhand : सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के लक्ष्य के करीब पहुंची सरकार, 56,49,817 लाख परिवारों को मिला लाभ

 NBR/ Ranchi

राज्य सरकार गरीबों को अतिरिक्त राशन कार्ड देने के साथ ही अनुदानित दर पर सोना सोबरन धोती- साड़ी योजना के तहत वस्त्र भी दे रही है। इस योजना का लाभ लाखों बीपीएल कार्ड धारियों को मिल रहा है। सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। लाभुकों को साल में दो बार 10 रुपए में धोती/लूंगी, साड़ी दिए जा रहे हैं। राज्य के 57.11 लाख परिवारों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें सेे अभी तक 56 लाख 49 हजार 817 योग्य लाभुकों को कवर किया जा चुका है। शेष बचे 15,07,072 लाभुकों को धोती,साड़ी, लूंगी देने का काम जारी है। योजना के प्रथम चरण में 41,42,745  धोती/लूंगी, साड़ी बांटी गई हैं, इनमें 34,29,817 धोती, 53,47,787 साड़ी और 19,11,909 लूंगी शामिल हैं।

एक लाभुको को साड़ी-धोती देते मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन। 

मुख्यमंत्री खुद कर रहे योजना की मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी दें और लाभ देना भी सुनिश्चित करें। राशन दुकानदारों को शिविर लगाकर वस्त्र बांटने का आदेश दिया गया है, ताकि योजना का लाभ सभी को मिल सके। मालूम हो कि विगत दो वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इन सभी योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। इस कड़ी में धोती- साड़ी वितरण योजना को फिर से शुरू किया गया है।

अन्य को भी शामिल करने का प्रस्ताव हुआ स्वीकृत

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत (JSFSS) लाभुकों की अधिकतम निर्धारित सीमा 15 लाख है। वर्तमान में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत 13,04,093 लामुक एवं 4, 38, 989 परिवार (परिवर्तनशील) हैं। इसके आधार पर योजनांतर्गत 15 लाख लाभुक होने की स्थिति में परिवारों की संख्या 5, 05, 050 होना संभावित है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित लाभुकों की अधिकतम संख्या 2, 64,25,385 है, जिसके अन्तर्गत परिवारों की संभावित संख्या 58,97,561 है। इस प्रकार ISFSS योजना के लाभुक परिवारों को सोना-सोबरन धोती/लूंगी, साड़ी वितरण योजना में शामिल किए जाने के बाद लाभुक परिवारों की संभावित कुल संख्या 64, 02, 611 (परिवर्तनशील) हो गई है। राज्य योजनांतर्गत संचालित सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना अन्तर्गत लाभुक परिवारों के बीच वस्त्रों का वितरण किये जाने हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रति वस्त्र रुपए  1/- की दर से डीलर कमीशन की स्वीकृति दी गई है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने