NBR/ रांची/मांडर
मांडर-आर सी प्राथमिक विद्यालय मुरतो,चान्हो मे शिक्षक के दो पदो के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान गुरूवार को उस समय हंगामा होने लगा जब परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। परीक्षा आयोजित करने वाले आर सी प्राथमिक विद्यालय के लोगांे का कहना था कि विज्ञप्ति मे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का हवाला देते हुए डीईएलड या टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसलिए बीएड अथवा उससे उच्चतर डिग्री वालों को परीक्षा लिखने नही दिया जा रहा है।वहीं दुसरी ओर परीक्षा से वंचित किए गए अभ्यर्थियों का कहना था कि विज्ञप्ति मे साफ साफ लिखा था कि न्यूनतम योग्यता इंटर प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।इसलिए हमलोग एग्जाम देने आए हैं।
क्या है मामला
16 मार्च 2022 को स्थानीय दैनिक अखबार मे आर सी प्राथमिक विद्यालय मुरतो मे शिक्षकों के रिक्त दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, साथ ही 31 मार्च को परीक्षा की तिथि निर्घारित की गई थी।विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी को योग्य बताया गया था जो कम से कम इंटर प्रशिक्षित होे। विज्ञप्ति मे उल्लेखित नियमों को ध्यान मे रख बीएड और उससे भी उच्चतर डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने आवेदन भर दिया।लेकिन गुरूवार को जब वे एग्जाम देने पहुंचे तो उन्हे यह कहते हुए बाहर कर दिया गया कि एग्जाम मे सिर्फ इंटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते है। इस दौरान साहेबगंज, पाकुड,दुमका, सिल्ली, लोहरदगा सहित अन्य स्थानों से पहुंचे 104 अभ्यथिर्योको बाहर कर दिया गया।
एक घंटा पहले बदल दिया परीक्षा सेन्टर, मची अफरा तफरी
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों मे इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि पहले सेन्टर आर सी प्राथमिक विद्यालय मुरतो था, फीर अचानक से संत जॉन मेरी बियानी स्कूल चान्हो कर दिया गया।परीक्षा देने कई लोग मुरतो पहुंच भी चुके थे, लेकिन अचानक सूचना मिली कि सेन्टर चान्हो मे है, इसके बाद आनन फानन मे करीब 20 कीलोमीटर दुरी तय कर लोग सेन्टर पहुंचे। बडी बात है कि सेन्टर बदले जाने संबंधी सूचना न तो शिक्षा विभाग को दी गई थी ना ही प्रखण्ड के बीडीओ को। अब देखना है परीक्षा कैसिंल होता है या फिर खेला कर नियुक्ति की घोषणा की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.