GA4-314340326 Sudha Dairy: झारखंड में दूध हुआ महंगा, प्रति लीटर कम कम से दो रुपए की वृद्धि

Sudha Dairy: झारखंड में दूध हुआ महंगा, प्रति लीटर कम कम से दो रुपए की वृद्धि

 NBR/Ranchi

बिहार-झारखंड में दूध की आपूर्ति करनेवाली सरकारी कंपनी कंपनी सुधा डेयरी ने झारखंड में एक बार फिर अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। नई दरें कल यानी रविवार (16 अप्रेल 2022) से राज्यभर में लागू हो जाएंगी। अब प्रति लीटर दूध के भाव में औसतन दो रुपए की वृद्धि की जा रही है। इससे पहले भी सुधा दूध ने 7 फरवरी 2021 और 21 सितंबर 2021 को कीमतों में वृद्धि की थी। 


दही का दाम नहीं बढ़ेगा

राहत की बात यह है कि सुधा ने दही के दाम में कोई वृद्धि नहीं की है। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मजदूरी आदि के खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी, जिसे देखते हुए दूध ने दर बढ़ाई है। 

अब 47 रुपए प्रति लीटर से कम सुधा का कोई दूध नहीं

नई दर के अनुसार, एक लीटर सादा दूध 47 रुपए प्रति लीटर, हाफ लीटर दूध 24 रुपए, क्रीम दूध 52 रुपए प्रति लीटर और हाफ लीटर क्रीम दूध की कीमत 26 रुपये कर दी गयी है। इससे पूर्व इसकी कीमत 45 रुपए प्रति लिटर थी। वहीं, हाफ लीटर दूध का मूल्य 23 रुपए। क्रीम दूध 50 रुपए प्रति लीटर और हाफ लीटर की कीमत 25 रुपये थी

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने