GA4-314340326 IAS Pooja Singhal : कोर्ट ने फिर पूजा की रिमांड 5 दिन बढाई, CA सुमन को भेजा जेल

IAS Pooja Singhal : कोर्ट ने फिर पूजा की रिमांड 5 दिन बढाई, CA सुमन को भेजा जेल

NBR/ Ranchi

 प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को एक बार फिर निलंबित आईएस अफसर पूजा सिंघल (Suspended IAS Officer Puja singhal) की रिमांड अ‌वधि पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। इससे पूर्व ईडी ने रिमांड अ‌वधि खत्म हो जाने के बाद पूजा और उनके CA सुमन कुमार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, साथ ही आगे की पूछताछ के लिए रिमांड अवधि और पांच दिन बढ़ाने की अपील की। इस कोर्ट ने पूजा की रिमांड अ‌वधि फिर से पांच दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, दूसरी ओर पूजा के सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि नहीं बढ़ाई गई है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया। 

सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल

पूछताछ के दौरान पूजा को होती है बेचैनी

कोर्ट में पूजा को पेश करने के दौरान ईडी ने रिमांड बढ़ाए जाने के पक्ष में कई बिंदुओं को रखा। इनमें से एक यह भी था कि पूजा सिंघल पूछताछ के वक्त बेचैनी की शिकायत करती हैं, जिससे ईडी को चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है। जिसमें रिमांड अवधि का वक्त खत्म होने लगता है और इसमें काफी समय नष्ट हो जाता है।

इसे भी पढ़ें :  ED arrested IAS Pooja Singhal : क्रॉस क्वेश्चन का जवाब नहीं दे सकीं पूजा, ईडी ने पांच दिन के रिमांड पर लिया

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने