NBR/ Ranchi
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को Jharkhand की Senior IAS Officer व खान सचिव (Mines Secretary) पूजा सिंघल (Pooja Singhal), उनके पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) और उनसे जुड़े लोगों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की। पूजा के CA सुमन सिंह के हनुमान नगर रांची स्थित आवास से 19.31 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। ED ने रुपयों को गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई थी और बैंक अधिकारियों को भी बुलाया था। ED खूंटी जिले में पूजा के DC रहते 18.06 करोड़ रुपए के हुए मनरेगा घोटाले के साथ-साथ उनके पूरे कार्यकाल की जांच कर रहा है। इनमें कई जिलों में DC रहते समय विवादित मामले भी हैं।
ED ने इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर शपथ पत्र में भी जिक्र किया है। छापेमारी के लिए ED के Joint Director कपिल राज खुद रांची आए थे। ED ने रांची के अलावा पूजा के ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर स्थित घर, दिल्ली में रहने वाले उनके भाई व माता-पिता और सहयोगियों के यहां भी Raid डाला है। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, जयपुर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी दबिश दी। कामेश्वर झा मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन में अधिकारी रहे हैं। वहां से भी कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसकी Xrox Copy ED की Team ले गई है।
पति अभिषेक झा के साथ पूजा। |
इधर, सीएम ने ED की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताया
झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने ED की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताया। कहा- वे इससे डरनेवाले नहीं हैं। देश में कानून और संविधान के बाहर कोई नहीं जा सकता है, जो जाता है, वह परिणाम भुगतता है। भाजपा आज जो राजनीतिक परिभाषा गढ़ने का प्रयास कर रही है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- बचपन में जब बच्चे खेल-खेल में हार जाते हैं, तो गिल्ली-डंडा लेकर भाग जाते हैं। इसी तरह जब भाजपा राजनीतिक ग्राउंड में नहीं टिकती तो अपनी मशीनरी का दुरुपयोग करती है। उन्हें लगता है कि वह पार पा लेंगे, लेकिन ऐसा होगा नहीं।
रांची में कहां-कहां छापेमारी
1. सुबह 6 बजे रणधीर वर्मा चौक स्थित पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर ED की टीम पहुंची। घर में घुसते ही कागजात खंगालनी शुरू कर दी। दो अफसरों ने दोपहर तक पूजा से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक कि सिंघल के घर से जमीन और निवेश के दस्तावेज मिले हैं। टीम इसकी फोटो कॉपी साथ ले गई है।
पूजा सिंघल के सरकारी आवास में CRPF के जवान। |
2. सुबह 6:30 बजे कांके रोड में चांदनी चौक के पास स्थित पंचवटी रेजीडेंसी (Panchwati Residency) के ब्लॉक बी में स्थित पूजा के निजी फ्लैट (नं.-904) में ED की टीम पहुंची। वहां एक दंपती, एक बच्ची और एक नौकरानी थी। यहां से भी टीम को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं।
3. ED ने डंगराटोली के पास एक मॉल के छठे और सातवें तल्ले पर स्थित CA सुमन सिंह के दो Office में देर शाम तक कागजात की जांच की। यहां से भी निवेश के कई अहम दस्तावेज और लाखों रुपए नकद मिलने की खबर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
4. CA सुमन सिंह के हनुमान नगर, बूटी स्थित फ्लैट से ED को 19 करोड़ 31 लाख रुपए नकद मिले। इसके बाद यूनियन बैंक से नोट गिननेवाली मशीनें मंगाई गईं। रात तक अधिकारी वहीं जमे हुए थे।
CA सुमन सिंह के घर से मिले कैश। |
CA सुमन सिंह के घर ED के अफसर। |
5. पूजा के पति अभिषेक झा के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में ED की टीम सुबह 7 बजे पहुंची। 10वें तल्ले पर स्थित ऑफिस में कागजातों की जांच की। यहां से भी ED की टीम बड़ी संख्या में कागजात और फाइलें ले गईं।
ED अब समन भेजकर पूछताछ के लिए पूजा को बुलाएगा
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी ED की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में ED को पूजा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हाथ लगे हैं। ऐसे में अब ईडी जल्द ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी।
Pulse Hospital के मालिकाना हक से संबंधित कागजात मिले
Pulse Hospital में छापेमारी के दौरान अस्पताल के मालिकाना हक समेत कई जगह निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं। जांच के दौरान झारखंड कैडर के अन्य ब्यूरोक्रेट्स और सफेदपोशों की भूमिका भी इस मामले में सामने आ सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.