NBR/ Ranchi
झारखंड की सीनियर IAS अफसर व खनन सचिव (Mining Secretary) पूजा सिंघल (Pooja Singhal) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ED द्वारा रविवार को उनके पति व पल्स होस्पिटल (Pulse Hospital) के संचालक अभिषेक झा (Abhishek Jha) से की गई पूछताछ के बाद अभिषेक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
पति अभिषेक झा के साथ पूजा सिंघल। |
IAS के पति और CA को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ
ED ने एयरपाेर्ट राेड स्थित अपने कार्यालय में रविवार को खूंटी में हुए मनरेगा घाेटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और रिमांड पर लाए गए पूजा के CA सुमन सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। दिल्ली से आए ED के अफसर ने अभिषेक से पूछा कि पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Pulse Super Specialty Hospital) के निर्माण में कितनी रकम खर्च हुई है। ये पैसे कहां-कहां से आए थे। साथ ही, झा से कुल खर्च का ब्योरा मांगा गया। यह भी पूछा गया कि पूजा सिंघल की अस्पताल में कितनी सहभागिता है या नहीं।
दोनों में से किसी ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब
ED को आशंका है कि अभिषेक अस्पताल के निर्माण पर हुए खर्च का पूरा ब्योरा नहीं दे रहे हैं। उधर, CA सुमन सिंह (Suman Singh) से पूछा गया कि छापेमारी में उसके घर से बरामद 19.31 कराेड़ रुपए कहां से आए थे और किसके हैं। लेकिन, वह संताेषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में ईडी के साथ आयकर (Income tax) विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट (Investigation Unit) के अधिकारी भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : ED Raids in Jharkhand- IAS पूजा सिंघल के CA के यहां से 19.31 करोड़ बरामद
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.