GA4-314340326 Ramgarh Engineering College : 3 Students की तालाब में डूबने से मौत

Ramgarh Engineering College : 3 Students की तालाब में डूबने से मौत

‌NBR/ Ramgarh

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (Ramgarh Engineering College) के 3 Students की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (Ramgarh-Bokaro Main Road) पर मुरुबंदा गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान हुआ। मृतकों में अंकित सिंह (Ankit Singh) जोदहाडीह मोड़, चास बोकारो (Chas Bokaro), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ग्राम सिमराधाम थाना बिरनी जिला गिरिडीह (Gridih) और रोहन मालाकार (Rohan Malakar) संजयनगर कतरास रोड धनबाद (Sanjay Nagar Katras Road Dhanbad) शामिल हैं। तीनों की उम्र 21 से 22 साल के बीच थी। अंकित और अभिषेक कंप्यूटर साइंस (Computer Science)  थर्ड ईयर (Third Year) के स्टूडेंट्स थें। जबकि, रोहन थर्ड ईयर में इलेक्ट्रॉनिक साइंस (Electronic Science) का स्टूडेंट था। तीनों कॉलेज से एक किमी दूर NH-23 के पास स्थित एक निजी मकान में किराए पर रहते थे। 

रोहन कुमार

अंकित  

अभिषेक

तीनों में थी गहरी दोस्ती

अंकित, अभिषेक व रोहन के बीच गहरी दोस्ती थी। तीनों हमेश साथ रहते थे। रविवार को भी आम दिनों की तरह तीनों दोस्त सुबह 7 बजे उठकर फ्रेश होने के बाद पास के मैदान (Ground) में क्रिकेट (Cricket) खेलने चले गए। क्रिकेट खेलकर जब लौटे तो तालाब में नहाने गए। आसपास के लोगों ने बताया कि तीनों अक्सर तालाब में नहाने आते थे। अभिषेक हल्का-फुल्का तैरना जानता था। जबकि, अंकित व रोहन तालाब के किनारे बैठकर बाल्टी में पानी लेकर मग से स्नान करते थे। रविवार को अभिषेक ने तालाब में नहा रहे गांव के एक युवक को तैरने में मदद करने को कहकर तैरने लगा। तैरते-तैरते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर रोहन और अंकित उसे बचाने गए, पर तीनों डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने