GA4-314340326 Chanho News: Unnat Arogyam Hospital का उद्घाटन, अब रांची जाने की जरूरत नहीं, चान्हो में ही मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

Chanho News: Unnat Arogyam Hospital का उद्घाटन, अब रांची जाने की जरूरत नहीं, चान्हो में ही मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

NBR/ Chanho

चान्हो में रविवार को अन्नत आरोग्यम अस्पताल (Unnat Arogyam Hospital) का उद्घाटन होमियोपैथी (Homoeopathy) के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नवल किशोर मिश्र ने किया। उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे। वहीं, अस्पताल के संचालक डॉ. युगलकिशोर मिश्र ने बताया कि कम खर्च में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से अन्नत आरोग्यम अस्पताल खोला गया है। यहां बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े। 


अस्पताल में ये सेवाएं मिलेंगी

उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में एक्स-रे (X-ray) अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) और पैथोलॉजी (Pathology) की सुविधा होगी। साथ ही, अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist), हड्डी रोग विशेषज्ञ (Orthopaedic), शल्य चिकित्सक (Surgeon) और दंत चिकित्सक (Dentist) अपनी सेवाएं देंगे। उद्घाटन के अवसर पर  अस्पताल परिसर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक  लाेगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया। साथ ही, नि:शुल्क दवा भी दी गई।


कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत

मौके पर डा आर प्रसाद, डा आर कुमार, डा अर्चना, डा राकेश, डा मंजु मिश्रा, नवीन मिश्रा,  सतिश कुमार, अजीत कुमार सिंह, कैलाश गुप्ता, दया सिंह, प्रमोद लाल, जुल्फान अंसारी, गोपाल प्रसाद, अमरनाथ कुमार, सुरेश गुप्ता, सरयु गुप्ता, चंदन गुप्ता, मो इब्राहिम, कमलु साहु, रमेश साहु, सफी आलम सहित विभीन्न राजनितिक दल के नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग आदि मौजुद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने