GA4-314340326 बुंडू के ग्रामीणों ने हाथी राजा को बचाने की ली शपथ

बुंडू के ग्रामीणों ने हाथी राजा को बचाने की ली शपथ

  •  हाथी मित्र दल : ग्रामीण व हाथी दोनों रहे सुरक्षित 

NBR/ Ranchi 

रांची जिले के हाथी प्रभावित बुंडू के रेलाडीह गांव में शनिवार को जागरूकता शिविर लगा। वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (wildlife Trust of India) एवं वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ झारखंड (Wildlife Protection Society of Jharkhand) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में रेलाडीह, उकबेड़ा, टुंगरी टोला, गाड़ा टोला व मानकी टोले के युवा शामिल हुए। युवाओं को हाथियों से दूर रहने और उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी गई। साथ ही ग्रामीणों को फ्लैश लाइट भी दी गई। हाथियों के प्रति संवेदनशीलता का संचार करने के लिए छह सदस्यीय हाथी मित्र दल का गठन किया गया। दल के सदस्य हाथियों के गांव आने की स्थिति में हाथियों और ग्रामीणों को कोई नुकसान न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही, हाथियों के पीछे नहीं भागने या मोबाइल से वीडियो बनने के बढ़ते चलन को कम करने का प्रयास करेंगे, ताकि मानव-हाथी दोनों एक-दूसरे के प्रति हिंसात्मक व्यवहार न करें। 


 ग्रामीण बोले- शिविर में आकर हाथियों को जानते-समझने का अवसर मिला 

मौके पर रेलाडीह के पीतांबर मुंडा ने कहा कि शिविर में आकर हाथियों के बारे जानने का अवसर मिला। अगर इंसान हाथियों के प्रति अपने व्यवहार में बदलाव लाता है तो हाथी मानव संघर्ष को कम किया जा सकता हैं। इस अवसर पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ झारखंड के सचिव अभिषेक चौबे ने ग्रामीणों को हमेशा हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाने, हाथियों पर किसी भी प्रकार का प्रहार नहीं करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अमर यादव, परमेश्वर मुंडा, रामनाथ मुंडा, सावना मुंडा, कालीनाथ मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने