NBR/Ranchi
झारखंड (Jharkhand) के
सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
यानी रिम्स (RIMS) की बदहाली की खबरें तो आये दिन अखबारों की सुर्खियां बनती हैं, अब
रिम्स के नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) में पढ़नेवाले स्टूडेंट्स भी प्रबंधन की
लापरवाही से ऊब कर आंदोलन पर उतर गए हैं। राज्य के कोने-कोने से नर्सिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का सपना लेकर यहां आए स्टूडेंट्स पानी और बिजली के जुड़ाग में अपना
कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। रिम्स नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में पानी-बिजली सहित
अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि बार-बार प्रबंधन
को सूचना देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अंत में हार कर
बीएससी नर्सिंग (Bsc. Nursing) के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स (First and
Second Year’s Students) प्रशासनिक भवन (Administrative Building) में शुक्रवार को
धरने पर बैठ गए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.