छात्रा को सर्टिफिकेट व मेडल देतीं सिस्टर एथलरिडा। |
lighting cum capping ceremony in Roop Sona Nursing College
Angara (Ranchi) : रूपसोना नर्सिंग कॉलेज हेसल में शुक्रवार (25 फरवरी) को लाईटिंग सह कैपिंग सेरेमनी हुई। इसमें बीएससी नर्सिंग के 40, जीएनएम के 50 व एएनएम के 30 प्रशिक्षु नर्सों को कैंपिंग कर सेवा का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि फादर जॉर्ज, विशिष्ट अतिथि सिस्टर एथलरिडा व निदेशक सोनोती टुडू ने प्रशिक्षुओं की हौसला अपजाई की। सोनोती टुडू ने कहा कि नर्सिंग सेवा का पहला कर्तव्य मानव सेवा है। नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाईटिंगल से प्रेरणा लेकर हमें अपने कर्तव्य को ईमानदारीपूर्वक निभाना है। फादर जॉर्ज ने मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपने कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली। प्रिंसिपल पी विजयाश्री ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मौके पोषण, खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक, मुख्य अतिथि व प्राचार्या ने पुरस्कृत किया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम मे सचिव जिनेन टूडू, एस्थर दीपिका टोप्पो, शिक्षक एडविन मशीह, सुरभि लिंडा, सुष्मिता, पूर्णिमा, सुषमा, अमृता, ऋचा, पूनम, कुसुम, जेनिफ़र व प्रतिमा आदि उपस्थित थे।
सेवा का संकल्प लेतीं नर्सिंग की छात्राएं। |
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.