GA4-314340326 अनगड़ा पुलिस ने कहां नष्ट की पोस्ते की फसल, देखिए

अनगड़ा पुलिस ने कहां नष्ट की पोस्ते की फसल, देखिए

 सताकी व कोचेटोली के जंगली क्षेत्र में 9 एकड़ में लगी थी पोस्ते की फसल 

Angara (Ranchi) : अनगड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सताकी व कोचेटोली के जंगली क्षेत्र में शुक्रवार (25 फरवरी) को करीब 9 एकड़ भूमि में लगी पोस्ते की अवैध फसल को अभियान चलाकर नष्ट किया गया। अनगड़ा थाना पुलिस (Angara Police) को इस इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना पुलिस व एसएसबी सताकी कैंप द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान में अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार व सशस्त्र सीमा बल के जवान शामिल थे। थानेदार ब्रजेश कुमार ने कहा कि अभियान अभी जारी रहेगा साथ ही पोस्ते की खेती करनेवाले लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी। पिछले एक माह के दौरान अनगड़ा थाना की पुलिस के द्वारा करीब सत्तर एकड़  भूमि में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया जा चुका है। 

 अनगड़ा की अन्य खबरें भी यहां पढ़े:  आरटीसी हाई स्कूल, बूटी में कोमल पाद प्रशिक्षण संपन्न

उषा मार्टिन विवि के छात्रों ने जीता पुरस्कार

अनगड़ा में प्रशिक्षु नर्सों ने लिया सेवा का संकल्प

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने