रिसेप्शन पार्टी के दौरान डांस करता लड़का। |
Boy's death while dancing, mourning in marriage : सोशल मीडिया पर दिल दहलानेवाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसे अपनी संवेदना के साथ शेयर कर रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें एक लड़का डीजे पर बज रहे गाने पर डांस कर रहा है। डांस करते-करते अचानक वह गिर गया, लेकिन उसका डांस देख रहे लोगों को पहले लगा कि वह डांस के दौरान स्टंट कर रहा है। जब कुछ देर तक वह नहीं उठा, तब लोग उसके पास गए और देखे तो हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि, लड़के की सांसें थम चुकी थी।
रिसेप्शन पार्टी में डीजे की धुन पर कर रहा था डांस
मृतक की पहचान मुट्यम के रूप में हुई है। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहनेवाला था। वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hadrabad) से करीब 200 किमी दूर निर्मल जिले (Nirmal District) के पारडी गांव (Pardi Village) में आया हुआ था। उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है। शनिवार (25 फरवरी) की रात को रिसेप्शन पार्टी चल रही थी, सारे लोग जश्न के मूड में थे। डीजे बज रहा था। लोग झूम रहे थे, लेकिन मुट्यम जब डांस करने लगा, तो उसकी डांस को देखने के लिए सारे किनारे खड़े हो गए। मुट्यम (Mutuam) पूरी मस्ती में नांच रहा था। अचानक वह गिर पड़ा, लेकिन शुरू में लोगों को लगा कि वह डांस के दौरान ही स्टंट कर रहा है। जब वह नहीं उठा तो शादी में आए मेहमान उसे उठाने गए। उसके पास पहुंचे तो उसे देखकर हक्का-बक्का रह गए। लोग उसे उठाकर डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टोर के मुताबिक लड़के की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।
कोराना के बाद बढ़ी हैं ऐसी मौतें
अचानक हो रहीं मौतों का कारण मीडिया रिपोर्टों में कोरोना का साइड इफेक्ट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भारत में जो लोग कोरोना से उबरे हैं, उनमें इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं। खासकर नौजवानों में आर्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़े हैं।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.