GA4-314340326 Jharkhand: विदाई समारोह में सीएम और राज्यपाल ने लगाए ठहाके

Jharkhand: विदाई समारोह में सीएम और राज्यपाल ने लगाए ठहाके

 

शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम ने रमेश बैस को दी विदाई।

 

NBR/ Ranchi : कांके रोड स्थित सीएम हाउस में बुधवार को राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस को विदाई दी गई। भावपूर्ण वातावरण में राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आपस में बात करके ठहाके लगाते दिखे। इससे पूर्व सीएम के अलावा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यपाल को बुके दिए। राज्यपाल रमेश बैस की धर्मपत्नी रामबाई बैस को मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरन ने बुके भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मौके पर राज्यपाल (Governor) ने सभी के प्रति आभार जताया। विदाई समारोह में इन्होंने की शिरकत :विदाई समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, विधायक प्रदीप यादव, मथुरा महतो, सुदिव्य कुमार, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, महाधिवक्ता, पुलिस विभाग के वरीय अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित थे। यह भी पढ़ेंझारखंड: रमेश बैस महाराष्ट्र गए, सीपी नए राज्यपाल

ये भी पढ़िए : झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संभाला पद

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने