GA4-314340326 झारखंड: रमेश बैस महाराष्ट्र गए, सीपी नए राज्यपाल

झारखंड: रमेश बैस महाराष्ट्र गए, सीपी नए राज्यपाल


NBD/ Ranchi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राज्यपाल पद के लिए 13 नामों की लिस्ट जारी की। इनमें झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का नाम भी शामिल है। बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। झारखंड के 10वे राज्यपाल के रूप में 14 जुलाई 2021 को शपथ ग्रहण करनेवाले रमेश बैस अपने करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में राज्य की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्ववाली सरकार के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में रहे। अभी हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए नियोजन नीति से संबंधित विधेयक को यह कर वापस कर दिया था कि इसमें जो खामियां उन्हें दूर करें। इसके अलावा अभी भी कई विधेयक राजभवन में लंबित हैं।

 


राधकृष्णन 11वें राज्यपाल

 सीपी राधाकृष्णन झारखंड (Jharkhand) के 11वें राज्यपाल होंगे। सीपी भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं। अक्टूबर 1957 में तमिलनाडु के तिरूपुर जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे सीपी विद्यार्थी जीवन में ही आरएसएस (RSS) से जुड़ गए। लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में काम करने के बाद 1973 में जनसंघ से अपना राजनीतिक करियर शुरू किए। इसके बाद 1999 में तमिलमाडु के कोयम्बटूर लोकसभा सीट से भाजपा (BJP) के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे। वर्तमान में सीपी भाजपा के केरल प्रदेश प्रभारी थे।

बिहार के भी राज्यपाल बदले

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघायल का राज्यपाल बनाया गया है। उनकी जगह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का तबादला बिहार किया गया है।

राज्यपाल के नामों की सूची

1. Lt. General Kaiwalya Trivikram Parnaik, PVSM, UYSM, YSM (Retired) as Governor of Arunachal Pradesh

2. Lakshman Prasad Acharya as Governor of Sikkim

3.  C.P. Radhakrishnan as Governor of Jharkhand

4.  Shiv Pratap Shukla as Governor of Himachal Pradesh

5. Gulab Chand Kataria as Governor of Assam

6.  Justice (Retd.) S. Abdul Nazeer as Governor of Andhra Pradesh

7. Biswa Bhusan Harichandan, Governor of Andhra Pradesh appointed as Governor of Chhattisgarh

8. Anusuiya Uikye, Governor of Chhattisgarh appointed as Governor of Manipur

9. La. Ganesan, Governor of Manipur appointed as Governor of Nagaland

10. Phagu Chauhan, Governor of Bihar appointed as Governor of Meghalaya

11. Rajendra Vishwanath Arlekar, Governor of Himachal Pradesh appointed as Governor of Bihar

12. Ramesh Bais, Governor of Jharkhand appointed as Governor of Maharashtra

13. Brig. (Dr.) Shri B.D. Mishra (Retd.), Governor of Arunachal   Pradesh appointed as Lt. Governor of Ladakh

ये भी पढ़िए : झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संभाला पद




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने