बरामद लक्जरी कारें। |
डेढ़ किलो सोना-चांदी के गहने, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, महंगी एसयूवी बरामद
Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की सत्ता के गलियारे के चहेते कहे जानेवाले ग्रामीण कार्य विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र कुमार राम के ठिकानों पर मंगलवार (21 फरवरी) की सुबह ईडी द्वारा की गई छापेमारी में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। भ्रष्टाचार के आरोपों से धिरे वीरेंद्र कुमार राम के जमशेदपुर, रांची, बिहार के सीवान, पटना, दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी, हरियाणा के सिरसा सहित अन्य ठिकानों पर ईडी (ED) ने जब छापेमारी की थी, तब लोगों को इस बात का अहसास नहीं था कि इतनी अकूत संपत्ति का पता चलेगा। मीडिया में आ रहीं खबरों के अनुसार, वीरेंद्र राम के घर से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के गहनों के अलावा अन्य संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। ईडी सभी दस्तावेजों और जेवर को जब्त कर लिया। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लक्जरी कारें बरामद हुई हैं। खबर है कि वीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है।
वीरेंद्र राम का बेटा है लक्जरी कारों का शौकीन
वीरेंद्र राम के ठिकानों से सात महंगी और लक्जरी कारें व एसयूवी बरामद हुई हैं। इनमें से दो कारें वीरेद्र राम के बेटे आयुष के नाम रजिस्टर्ड है, जबकि एक कार वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी, एक कार वीरेंद्र राम, एक अंकित साहू और दो अज्ञात के नाम है। सबसे बड़ी बात यह है कि वीरेंद्र और उसके बेटे-पत्नी के नाम कारें हैं, उन सभी की खरीदारी नकद रकम देकर की गई है, जबकि अंकित के नाम जो फॉच्यूनर एशयूवी है, उसका फाइनांस स्टेट बैंक की गुमला खाशा से कराया गया है।
वीरेंद्र राम के घर से बरामद गहने। |
बारमद गाड़ियों के डिटेल्स
मॉडल रजिस्ट्रेशन नंबर कीमत कैसे हुई खरीद
फॉर्च्यूनर आयुष DL12CG 5878 38 लाख नकद
ऑडी आयुष DL3CCQ 0527 70 लाख नकद
ऑडी राजकुमारी DL8 CAM 2395 70 लाख नकद
शेवरलेट क्रूज वीरेंदर राम JH 05AF 1000 16 लाख नकद
फॉर्च्यूनर अंकित साहू JH 01ER 5001 50 लाख स्टेट बैंक, गुमला
स्कोडा ------ DL 11 CA 3685 40 लाख ----
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.