GA4-314340326 राष्ट्रीय खान सुरक्षा सप्ताह में एनके एरिया ने जीते कई पुरस्कार

राष्ट्रीय खान सुरक्षा सप्ताह में एनके एरिया ने जीते कई पुरस्कार



Dakra (Ranchi):  खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा एनटीपीसी हजारीबाग (NTPC Hazaribagh) में आयोजित 65वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह (National Mine Safety Week) में सीसीएल एनके एरिया (CCL NK Area) ने कई पुरस्कार जीते। एरिया ने माईन इल्युमिनेशन में दूसरा स्थान, रोशनी, सफेदी, पेयजल, पीएमई वीटी में प्रथम स्थान, समर्थन में प्रथम पुरस्कार जीते। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के क्रियान्वयन में प्रथम, खान सवेक्षण और योजना में द्वितीय, स्वच्छता प्रचार एवं प्रसार में  द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल में प्रथम और संग्रह प्रदर्शन भूमिगत खदान में दूसरा स्थान प्राप्त किया। एरिया की रोहिणी परियोजना (Rohini Project) के ओसीपी उत्खनन उपकरण सरफेस सब-स्टेशन और ओएच लाइन्स को बिजली की आपूर्ति में दूसरा स्थान, परियोजना के ओसीपी एक्सकेवेटर/ फावड़ा में दूसरा स्थान, डकरा ओसीपी पीपीई का उपयोग और प्रशिक्षण में प्रथम और केडीएच ओसीपी विस्फोटको का भंडारण परिवहन और उपयोग में प्रथम प्राप्त किया। एनके एरिया की इस उपलब्धि पर एरिया के जीएम संजय कुमार (GM Sanjay Kumar) ने सभी परियोजना पदाधिकारियों और उनकी टीम को बधाई दी है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने