|
विधायक चमरा लिंडा का पतला जलाते लोग। |
Angara (Ranchi) : अनगड़ा प्रखंडा की राजाडेरा पंचायत भवन के पास रविवार को घटवार/घटवाल समाज (Ghatwar/Ghatwal Soeity) ने JMM के विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा (Chamra Linda) का पुतला फूंका। विधायक चमरा लिंडा ने घटवार समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग के खिलाफ बीते 16 फरवरी को बयान दिया था, जिससे आक्रोशित घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष मुरलीधर सिंह घटवार के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने चमरा लिंडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा- समाज आदिवासी सूची में शामिल होने की सभी अहर्ताएं रखता है। घटवार समाज की जीवनशैली पूरी तरह आदिवासियों की तरह है। इसके बावजूद राजनीति की जा रही है। चमरा लिंडा का बयान निंदनीय है। समाज इसका कड़ा विरोध करता है। पुतला दहन में समाज के केंद्रीय सलाहकार देवनारायण सिंह, मुनेश्वर सिंह, सुफल सिंह, महावीर सिंह, महेश सिंह, नंदलाल सिंह, रंजीत सिंह, दिनबंधु सिंह, लारू देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, बालेश्वर सिंह, नीलम कुमारी, सोनाराम सिंह, शंकर सिंह, लखन सिंह आदि शामिल थे।
सिरका में प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए निकली 16 किमी लंबी कलश यात्रा
|
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। |
Angara (Ranchi) : सिरका में नवनिर्मित शिव-हनुमान मंदिर का रविवार से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ। सुबह में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 1111 महिलाएं शामिल हुईं। स्वर्णरेखा नदी गेतलसूद से जल का भरकर महिलाएं 16 किमी चलकर वापस मंदिर पहुंचीं। पहले दिन मंडप पूजन, नगर भ्रमण व अधिवास हुआ। मुख्य अतिथि जेटीयू के कुलसचिव डॉ. अमर कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, अनगड़ा प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव, सुरेन्द्र महतो, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, पूर्व जिपस रंथा महली, मनोज चौधरी, मुकेश महतो, संजय नायक थे। अनुष्ठान मुख्य आचार्य सूर्यनारायण पाठक, कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी व जयशंकर मुंडा संपन्न करा रहे हैं। मैके पर जैलेंद्र कुमार ने कहा- सनातन संस्कृति में महायज्ञ अनुष्ठान का अपना एक महत्व है। इससे गांव में समरसता व एकजुटता होती है। आयोाजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक सह मुखिया रौशनलाल मुंडा, साहेबराम महतो, बलराम महतो, अध्यक्ष सीताराम पाहन, सचिव अजीत कुमार महतो, कोषाध्यक्ष राजीव महतो, प्रणव कुमार महतो, दुर्गा महतो, सुरेश महतो, जगेश्वर महतो, राजेश महतो आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
GP High School में 10वी के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई
|
विदाई समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते एके चौधरी। |
Angara (Ranchi) : जीपी हाई स्कूल हेसल में विदाई समारोह आयोजित कर 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई। विदाई समारोह में जेटीयू (JTU) के कुल सचिव डॉ. अमर कुमार चौधरी (Amar Kumar choudhury) और प्रचार्य ब्रजेश कुमार महतो ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा-आज के विद्यार्थी कल हमारे देश के कर्णधार बनेंगे। अभिभावक और समाज को आपसे बड़ी उम्मीदें हैं। साथ ही, उन्होंने कहा- फलता उन्हें मिलती है, जो जुनून और हौसले के साथ मंजिल की और बढ़ता है। प्राचार्य ब्रजेश कुमार महतो ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 96 स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मौके पर सखीचन्द महतो, विमला देवी, बृजलाल महतो, दिलीप, अरूण, खेदनाथ, हरिलाल, मोहन महतो, राजेन्द्र महतो, धनेश्वर, वीणा, वसन्ती, बृजलाल, जय किशोर, लखीराम, सोहराई, राजू, सुनिता, सुजीत, सरिता, जीतराम, नेपाल, गणेश आदि उपस्थित थे।
Usha Martin University में मशीन लर्निंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर हुआ कॉन्फ्रेंस
|
कॉन्फ्रेंस में शामिल देश विदेश के विशेषज्ञ। |
Angara (Ranchi) : उषा मार्टिन विवि (Usha Martin University) में चल रहe दो दिवसीय तृतीय ICMLIP 2023 International Confrence का रविवार को समापन हुआ। फैकल्टी ऑफ कंप्यूटिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से मशीन लर्निंग एंड इनफोरमेशन प्रोसेसिंग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साउथ कोरिया, शारजाह, ग्रीस व इंडिया के कई विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर प्रो. वीसी प्रो. एससी गर्ग, वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक, डीन एकेडमिक प्रो. हिमांशु नारायण, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. शमिष्ठा राय, डॉ. ऋतुश्री नारायण आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.