Itki (Ranchi) : इटकी में रास्ता भटककर गढ़गांव में घुसे दो जंगली हाथियों ने मंगलवार को पैर से कुचल कर चार लोगों को मार डाला। इसके अलावा एक व्यक्ति को को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में दो बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों के मुताबिक हाथियों को भगाने लिए जब पटाखे छोड़े गए तो वह भागने के बजाय उग्र हो गय। जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इसी बीच एक व्यक्ति बाल्टी में पानी लेकर हाथी को पिलाने गया, तभी भीड़ से किसी ने गुरदेल (गुलेल) से हाथी के पैर पर पत्थर मार दिया। चोट लगने के बाद हाथी भड़क गया। गुस्से में उसने पानी पिला रहे व्यक्ति को कुचल दिया। इस घटना के बाद प्रशासन ने पूरे प्रखंड में अगले आदेश तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया है। प्रशासन ने इंसान और हाथी दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। अगले आदेश तक भीड़ लगाने और हथियार लेकर घूमने पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों कार्रवाई की जाएगी। मृतकों में राधा देवी, गोविंदा उरांव, सुखवीर किंडो और पुनई उरांव शामिल है। स्थिति को संभालने और हाथियों को गांव के निकालने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई। टीम में वन विभाग के लोगों को उम्मीद है कि रात होने पर दोनों हाथी गांव से निकल जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.