GA4-314340326 उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निबंध-ड्रॉइंग में जीता पुरस्कार

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निबंध-ड्रॉइंग में जीता पुरस्कार

सर्टिफिकेट के साथ स्टूडेंट्स।

 Inter University Essay and Drawing Competition

Angara (Ranchi) : राज्य स्तरीय इंटर यूनिवर्सिटी ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता में ऊषा मार्टिन विवि (Usha Martin University) के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कई पुरस्कार जीता। मोरहाबादी मैदान में  इस प्रतियोगिता को द्वितीय पर्यावरण कॉन्क्लेव के युगांतर भारत द्वारा आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता के लिए ड्राइंग कंपटीशन का थीम ब्लू प्लेनेट, जबकि निबंध प्रतियोगिता का जलवायु परिवर्तन था। प्रतियोगिता में ऊषा मार्टिन की सुयश सौम्या ने निबंध प्रतियोगिता में व रिया मंडल ने ड्राइंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, आदिबा नाज़, ममता मुर्मू, सलोनी मेहता, विकास मंडल, आशीष, सुषमा और डॉ. आकांक्षा उपस्थित थे।

 अनगड़ा की अन्य खबरें भी यहां पढ़े:  आरटीसी हाई स्कूल, बूटी में कोमल पाद प्रशिक्षण संपन्न

अनगड़ पुलिस ने कहां नष्ट की पोस्ते की फसल

अनगड़ा में प्रशिक्षु नर्सों ने लिया सेवा का संकल्प

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने