GA4-314340326 ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के लिए वीरेंद्र राम बनेंगे मुसीबत, जानिए कैसे

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के लिए वीरेंद्र राम बनेंगे मुसीबत, जानिए कैसे

 मंत्री आलमगीर आलम


आलम ने 2021 में डीजीपी को चिट्‌ठी लिखकर वीरेंद्र राम को बॉडीगार्ड देने की शिफारिश की की थी

Ranchi (Jharkhand) : ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के ठिकानों पर हुई ईडी (ED) की छापेमारी से झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई है। इसकी आंच ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंच रही है। क्योंकि, 17 नवंबर 2021 को आलमगीर आलम ने वीरेंद्र राम को बाॉडीगार्ड मुहैया कराने के लिए डीजीपी को अपने लेटर हेड पर चिट्ठी लिखी थी। ईडी की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर यह चिट्‌ठी तेजी से वायरल हो रही है।  इसके अलावा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे होने के बावजूद आलमगीर आलम ने वीरेंद्र राम इंजीनियर इन चीफ का प्रभार सौंपा था। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि वीरेंद्र राम आलमगीर आलम के कितने करीबी थे। इन सबके बाद आलमगीर पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

आलमगीर की चिट्‌ठी, जो उन्होंने डीजीपी को लिखी थी।


बाबूलाल मरांडी कसा तंज

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आलमगीर आलम पर तंज कसा है। मरांडी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मंत्री आलमगीर जी, आप तो पहले से पंकज मिश्रा के साथ टॉल टैक्स मामले में फंसे हुए हैं, ऊपर से ये नई मुसीबत! ग्रह-दशा ठीक नहीं चल रहा आपका। धनवान बनने के लालच में उम्र के इस पड़ाव में जेल जाने के लिए काहे एक के बाद एक आत्मघाती कदम उठा रहे आप?

यह भी पढ़ेंझारखंड : चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

झारखंड : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर ठिकानों पर ईडी का छापा


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने