GA4-314340326 रांची के ग्रामीण एसपी ने ऐसा क्या किया कि हो रहा वीडियो वायरल

रांची के ग्रामीण एसपी ने ऐसा क्या किया कि हो रहा वीडियो वायरल

Rural SP Naushad Alam performed Kirtan in Police Line Kanke Road

Ranchi : रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की आस्था और हिंदू धर्म के प्रति उनका सम्मान 18 फरवरी को देखने को मिला। महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन के शिव मंदिर में आयोजित अखंड कीर्तन में वह न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि काफी देर तक खुद हरे राम -हरे कृष्ण का जाप भी किए। यही नहीं उन्होंने खुद अपने हाथों से भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया और खुद भी महाप्रसाद ग्रहण किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई वीडियो देखकर उनकी सराहना कर रहा है। लेकिन, कुछ लोग कह रहे हैं कि नौशाद आलम का यह वीडियो कट्टरपंथियों को खल सकता है। वीडियो नीचे है...

वीडियो पर क्लिक कर के देखें, कैसे कीर्तन में रमे हैं नौशाद आलम


यह भी पढ़ेंबबलू मुंडा बोले-भगवान शिव के बिना आदिवासी समाज अधूरा

रांची में दिखी वाराणसी की गंगा आरती की झलक

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने