Listen what the Chief Minister said about the new Governor
Ranchi: झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर सीधा टकराव दिखा था। इनमें से सबसे चर्चित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजभवन को भेजी गई चिट्ठी का मुद्दा रहा था। इस चिट्ठी को लेकर राजभवन और मुख्यमंत्री के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। सरकार में शामिल झामुमो और कांग्रेस की ओर से राजभवन पर सीधे हमले किए जा रहे थे। लेकिन, आखिरकार राज्यपाल रमेश बैस ने उस चिट्ठी का राज नहीं खोला। इन अनुभवों से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहाड़ी मंदिर में आयोजित शिव बारात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए राज्यपाल के बारे में भी टिप्पणी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन शुभ है, आज नए राज्यपाल आगमन हुआ है। नए राज्यपाल ने शपथ ग्रहण किया है। हमारे इस पहाड़ी का जिस तरह से आशीर्वाद झारखंड पर है, झारखंड के लोगों पर है, हम उम्मीद करते हैं कि उसी तरह का आशीर्वाद और मार्गदर्शन नए राज्यपाल का झारखंड और यहां के लोगों को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.