GA4-314340326 CNT एक्ट के उल्लंघन के खिलाफ अनगड़ा प्रखंड कार्यालय में आजसू का प्रदर्शन

CNT एक्ट के उल्लंघन के खिलाफ अनगड़ा प्रखंड कार्यालय में आजसू का प्रदर्शन

 
दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते आजसू कार्यकर्ता।
राजेन्द्र शाही मुंडा बोले- कानून का उल्लंधन करनेवालों के खिलाफ हो कानूनी कारवाई, रजिस्ट्री रद्द हो

Angara (Ranchi): सीएनटी एक्ट का उल्लंधन कर जमीन की खरीद-बिक्री करनेवालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड आजसू पार्टी के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, विशिष्ट अतिथि पूर्व खिजरी विस प्रत्याशी पारसनाथ उरांव, जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुण्डा थे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने किया। राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि अनगड़ा प्रखंड में सीएनटी एक्ट का उल्लंधन कर बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कारवाई की जाए। साथ ही, इनका रजिस्ट्री को रदद किया जाए। पारसनाथ उरांव ने अंचल प्रशासन से पंचायत पंचायत में कैंप लगाकार आनलाइन इंट्री करने का मांग की। रौशनलाल मुण्डा ने कहा कि अधिकारी जनता को बेवजह परेशान नही करें। विरोध प्रदर्शन के बाद तीनसूत्री मांगपत्र अंचल पदाधिकारी अनगड़ा के नाम सौंपा गया।

ये हैं प्रमुख मांगें

 कहा गया कि एक पखवाड़ा के अंदर उचित कारवाई नही हुई तो जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। मांग पत्र में जमीन संबंधित आनलाइन इंट्री करने, इसमें सुधार करने, कार्य प्रणाली पारदर्शी रखने, स्थानीय नियोजन नीति को 1932 खतियान आधारित करने की मांग शामिल है। विरोध प्रदर्शन में वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता, पंकज महतो, ज्योतिष महतो, धर्मेन्द्र सिंह, मंदरा मुंडा, जयशंकर पाहन, राजेश पाहन, जगदीश भोगता, नसीम, शंकर मुंडा, शंकर बेदिया, योगेन्द्र महतो, उमेश बड़ाईक, करमी देवी, एकता देवी, कलावती देवी, तिलक देवी, बसमतिया देवी सहित अन्य उपस्थित थे।



AJSU protest in Angada block office against violation of CNT Act

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने