GA4-314340326 सरहुल-रामनवमी में गाइड लाइन का उल्लघंन करनेवाले अखाड़ेधारियों पर होगी कार्रवाई: एएसपी

सरहुल-रामनवमी में गाइड लाइन का उल्लघंन करनेवाले अखाड़ेधारियों पर होगी कार्रवाई: एएसपी

  

नामकुम थाने में शांति समिति की बैठक करतीं एएसपी व थानाप्रभारी।
Namkum (Ranchi): नामकुम थाना परिसर में शनिवार को सरहूल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की सहायक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम मूमल राजपुरोहित व थानेदार सुनील तिवारी कि अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान एएसपी मूमल राजपुरोहित व थानेदार सुनील तिवारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अखड़ा व सरहुल पूजा समिति के सदस्यों को शांतिपूर्ण व नियम पालन को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही दोनों पर्व के दौरान समस्याओं को निदान करने पर विचार किया। 

कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई 

एएसपी ने जुलूस व झांकी के दौरान कोर्ट द्वारा तय मापदंडों पर ही डीजे व अन्य साउंड सिस्टम बजाने की अपील की। उन्होंने  अखड़ेधारियों से कहा कि कानून का पालन न करने वालों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखेदव कुमार साहा, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मुखिया अनिता तिर्की, बिरसा पाहन, अरुण कोरियार, अनिल वर्मा, प्रमुख आशा कच्छप, बीक्कू सिंह, कृष्ण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Action will be taken against the Akhara holders who violate the guide line in Sarhul-Ramnavami: ASP

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने