GA4-314340326 7वीं प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की टॉपर अनामिका कुमारी को मिला लैपटॉप

7वीं प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की टॉपर अनामिका कुमारी को मिला लैपटॉप

अनामिका को लैपटॉप देते सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो।

24 फरवरी को आयोजित परीक्षा का राजाडेरा में हुआ पुरस्कार वितरण 

Angara (Ranchi): सातवीं प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार को राजाडेरा स्कूल परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि जेटीयू के कुलसचिव डॉ. अमर कुमार चौधरी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया। नवयुवक ग्रामीण विकास संगठन राजाडेरा के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 24 फरवरी को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभावान होते हुए भी पिछड़ जाते है। सफल होने के लिए हमें मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। अपनी मानसिक शक्ति को सुदृढ़ व लगातार मेहनत करते हुए हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। संचालन अध्यक्ष महावीर महतो ने किया। इस अवसर पर डाकपाल रामकुमार दीपक, राजाडेरा मुखिया सीमा देवी, पूर्व मुखिया मोतीराम मुंडा, रौशन मुंडा, पंसस जानकी देवी, गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा, समाजसेवी नागेश्वर महतो, शंकर बेदिया, बबलू अंसारी सहित आयोजन समिति के मो. रिजवान, नरेश महतो, रंजीत महतो, बलेश सिंह, अभिजीत, दिनेश, मनीष, रितुलाल सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

                    600 बच्चे शामिल हुए थे परीक्षा में 

ग्रुप बी (कक्षा 9-10) की टापर विद्यादायिनी स्कूल गोंदलीपोखर की कक्षा दशवीं की छात्रा अनामिका कुमारी को सुदेश महतो ने लैपटाप देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा ग्रुप ए (आठवीं तक) की टापर जीपी हाई स्कूल हेसल की छात्रा रेशमी रानी को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप बी से दूसरे व तीसरे स्थान पर जीपी हाई स्कूल हेसल का छात्र क्रमश: गौतम कुमार प्रमाणिक व सादिया आफरीन रही। ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर विद्या दायिनी गोंदलीपोखर की छात्रा प्रतिमा कुमारी व तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर गेतलसूद की छात्रा जयश्री बड़ाईक थी। प्रतियोगिता में कुल छह सौ बच्चें शामिल हुए थे। 

Anamika Kumari, the topper of the 7th block level general knowledge competition, got a laptop



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने