Angara (Ranchi) : सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के भुसूर स्कूल के समीप शनिवार की शाम छह बजे तीन गाड़ी आपस में टकरा गई। इस घटना में कार में सवार लोग दो लोग आंशिक रुप से घायल हो गए है। बोकारो की स्विफ्ट कार ओरमांझी की ओर जा रही थी इसी दौरान पीछे से आ रही बस (जेएच05बीक्यू 2583) ने कार को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से आगे चल रही एक सवारी गाड़ी में जाकर कार फंस गई। इधर मौका पाकर भाग रही बस को इरबा में पकड़ लिया गया। सिकिदिरी पुलिस ने कार और बस को जब्त कर लिया है।
होली और शब-ए-बारात को लेकर कुटे व हेसातू में शांति समिति की बैठक
Angara (Ranchi) : होली और शब-ए-बारात को लेकर शनिवार को सिकिदिरी पुलिस ने कूटे और हेसातू पंचायत सचिवालय में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। बैठक में दोनो त्योहार को आपसी भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुंतजीर अहमद रजा, आमीर हमजा अंसारी, हेसातु मुखिया अनिता बारला, राजेश पाहन, कुटे मुखिया बालमती देवी, ग्राम प्रधान निर्मल करमाली, कामेश्वर बेदिया, विधायक प्रतिनिधि अजगुत करमाली, खलिक खान, नजीर खान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Angara two news : Accident-between-car-bus-passenger-vehicle
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.