Angara (Ranchi) : बोंगईबेड़ा के गरूड़ फाल में शनिवार को शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन तपोवन मंदिर रांची के महंत पं. ओम प्रकाश शरण ने वैदिक विधि विधान से पूजा कर कराया। मुख्य यजमान समाजसेवी प्रणय वर्मा व इनकी पत्नी प्रीति वर्मा थे। प्रणय वर्मा ने बताया कि जनसहयोग से मंदिर का निर्माण करीब बीस लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। मंदिर के बन जाने से गरूड़ फाल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी। इस मौके पर जगेश्वर महतो, धनीराम महतो, छोटेलाल महतो, अजय मुण्डा, सोनेलाल भोगता आदि उपस्थित थे।मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करते लोग।
Bhoomi Pujan for the construction of Shiva temple at Garud Fall in Bongaibeda
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.