GA4-314340326 स्वर्णरेखा नदी में मिला शव नेपाल से काम की तलाश में रांची आए राहुल की है

स्वर्णरेखा नदी में मिला शव नेपाल से काम की तलाश में रांची आए राहुल की है

Angara (Ranchi): अनगड़ा थाना क्षेत्र के सालहन पुल के पास स्वर्णरेखा नदी से बरामद अज्ञात शव की मंगलवार की पहचान हो गई। मृतक की पहचान नेपाल के यम बहादुर भंडारी उर्फ राहुल कुमार 32 वर्ष के रूप में की गई। मृतक नेपाल के बीसासेई शुनुवलबड़ा, थाना सुनवल, जिला नवल परासी का रहनेवाला है। मृतक का चचेरा भाई लाल बहादुर भंडारी ने आज अनगड़ा थाना आकर मामले की जानकारी दी। अनगड़ा पुलिस के पहल पर शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। स्वजनों ने बताया कि यम बहादुर 15 मार्च को काम करने नेपाल से रांची आया था। 17 मार्च की सुबह में ही घर से गायब हो गया। वह अपने चचेरे भाई के साथ बीआईटी थाना क्षेत्र के चुटटू में किराये के मकान में रहता था। इस मामले में बीआईटी थाना में 18 मार्च को गुमसुदगी का मामला दर्ज किया गया था। 

भाई बोला- मानसिक रूप से कमजोर था राहुल 

चचेरे भाई लाल बहादुर ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। इसी क्रम में पुल से नदी में गिरकर यम बहादुर की मौत हुई होगी। मालूम हो कि अनगड़ा थाना की पुलिस ने 19 मार्च को सालहन पुल के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। इस मामले में अनगड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: स्वर्णरेखा नदी में मिला युवक का शव

Dead body found in Subarnarekha river, belongs to Rahul who came to Ranchi from Nepal in search of work


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने