GA4-314340326 7 लोगों की जान बचाने में घायल दो पर्यटनकर्मियों के इलाज के लिए चंदा

7 लोगों की जान बचाने में घायल दो पर्यटनकर्मियों के इलाज के लिए चंदा

इलाज के लिए सहयोग राशि देते समिति के अध्यक्ष।

Angara (Ranchi): हुंडरू फॉल के डेंजर जोन में रविवार को डूब रहे सात पर्यटकों की बचाने के क्रम में दो पर्यटनकर्मी जीतू बेदिया और रंजन बेदिया घायल हो गए थे। पर्यटक रितिक को बचाने के दौरान उसके पैर से जीतू के नाक और रंजन की छाती में चोट लगी थी। सोमवार को झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने हुंडरू फॉल में समिति की ओर से चंदा कर दोनों पर्यटनकर्मी को ईलाज के लिए दो-दो हजार रुपए सौंपा। पर्यटनकर्मियों को पर्यटन विभाग की ओर से कोई सहयोग नहीं किया है। इधर, भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार ने बचाव दल में शामिल सभी पर्यटनकर्मी और दुकानदार को सम्मानित करने की बात कही है। अनगड़ा  जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने सरकार से बहादुर पर्यटनकर्मियों के लिए पुरस्कार व प्रसस्ती पत्र देने की मांग की है। मौके पर पर्यटनकर्मी हरिचरण बेदिया, राजेश महतो, विष्णु बेदिया, जीतवाहन भोगता ,बुधराम बेदिया, महेश्वर बेदिया आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: हुंडरू फॉल में एक-एक कर परिवार के सात सदस्य कूदे...

Donation for the treatment of two tourist workers injured in saving the lives of 7 people

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने