GA4-314340326 यूपी सरकार जारी करेगी फैमिली आईडी कार्ड, सीएम योगी ने बताए इसके फायदे

यूपी सरकार जारी करेगी फैमिली आईडी कार्ड, सीएम योगी ने बताए इसके फायदे

कार्यक्रम को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ।


Family ID card : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यूपी में रहनेवाले हर परिवार की मैपिंग कराएगी, उसके बाद उन्हें फैमिली कार्ड देगी। फैमिली कार्ड में किस परिवार को अभी तक किस योजना का लाभ मिला है या मिल रहा है, या उसे और किस योजना की जरूरत है। ये सब डिजिटली अंकित होगा। इससे जरूरतमंद परिवार को आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन और रोजगार सहित अन्य योजनाओं का लाभ जरूरत के अनुसार दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है हमारे इस क्रांतिकारी परियोजना का कुछ लोग मजाक भी उड़ाएं, लेकिन जब राष्ट्रीय कौशल मिशन की घोषणा की गई थी, तब भी कुछ लोगों ने यही कहा था कि इससे क्या होगा। आज इसने करोड़ों नौवजवानों की भावना को उड़ान, पहचान और मंच प्रदान किया है। ऐसा लग रहा है कि इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन का आपसी समन्वय उस युवा को अपने नए करियर तलाशने का एक अवसर प्रदान कर रहा है। इधर, सीएम की इस घोषणा को क्रांतिकारी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फैमिली कार्ड के माध्यम से लोगों को उनकी जरूरत की योजनाएं मिल पाएंगी।

UP government will issue family ID card, CM Yogi told its benefits

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने