GA4-314340326 झारखंड विधानसभा में जमी होली, फगुआ पर झूमे सीएम -स्पीकर समेत विधायक

झारखंड विधानसभा में जमी होली, फगुआ पर झूमे सीएम -स्पीकर समेत विधायक

फगुआ पर सीएम ने बजाई जाल, प्रदीप यादव ने तबले की संगत, तो स्पीकर सहित अन्य विधायकों ने ताली बजा कर दिया साथ।

Ranchi (Jharkhand) : पंचम विधानसभा के एकादश (बजट) सत्र की कार्यवाही समाप्ति पर शनिवार (4 मार्च) को झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। इसमें स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की आदि शामिल थे। मौके पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश और अबीर-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।   

मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के उपरांत प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से बात-चीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक-एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से मैं आज के दिन प्रार्थना करता हूं।

वीडियो में देखें सीएम ने किस तरह बजाया झाल 

Holi frozen in Jharkhand assembly, MLAs including CM-speaker swinged on Fagua

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने