GA4-314340326 भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

 
शिविर में स्वास्थ्य जांच करते विशेषज्ञ डॉक्टर।

सबसे बड़ी बात यह रही कि शिविर में आने के लिए भारथी कॉलेज ने ग्रामीणों को बस सेवा भी उपलब्ध कराई थी

Mandar (Ranchi) :  मांडर के कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (Bharathi Group of Institutions) के तत्वावधान में गुरुवार (2 मार्च) को सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Satish Kumar Sinha Memorial College of Nursing) ने कॉलेज कैंपस में स्वास्थ्य कल्याण शिविर लगाया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए ग्रामीण पहुंचे थे। इनमें मांडर प्रखंड के लगभग सभी गांवों के लोग शामिल थे। शिविर में मां राम प्यारी सुपर स्पेसलिटी हॉस्पिटल, रांची (Maa Ram Pyari Super Specialty Hospital, Ranchi) के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉली, जेनरल फिजिसियन डॉ. अवधेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष रॉय और डिप्टी जीएम डॉ. विपिन चौहान ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करके जरूरत के मुताबित उन्हें दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। यहां बीएड, डीएलएड, बीएससी नर्सिग, जीएनएम नर्सिंग एवं डी-फॉर्मा के कोर्स कराए जाते हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने