छापेमारी करते अत्पाद व पुलिस कर्मी। |
Namkum (Ranchi) : उत्पाद विभाग और एसएसपी की QRT team ने गुरुवार (2 मार्च को) की सुबह नामकुम के जोरार स्थित एक मकान में संयुक्त रूप से छापेमारी कर वहां अवैध रूप से चल रही विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापेमारी के दौरान वहां से कई पेटी तैयार नकली शराब, रैपर और पैकेजिंग मैटेरियल बरामद किय। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम क्षेत्र में होली में बेचने के लिए अवैध रूप से विदेशी बना कर बेची जा रही है। यह सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नामकुम पुलिस उक्त घर किसके नाम से पता कर रही है।
होली की तैयारी में जुटे हैं शराब माफिया
अवैध फैक्ट्री से बरामद तैयार शराब की मात्रा को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब माफिया ने होली के लिए इतनी बड़ी मात्रा में शराब बनवाई थी। बरामद नकली शराब की बोतलों पर में बड़े ब्रांड्स के लेबल लगे हुए हैं।
बरामद नकली शराब। |
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.