GA4-314340326 तमिलनाडु घटना पर झारखंड सरकार एक्शन में, बिहार के डिप्टी सीएम-सीएम बंटे, जानें फिर क्या हुआ

तमिलनाडु घटना पर झारखंड सरकार एक्शन में, बिहार के डिप्टी सीएम-सीएम बंटे, जानें फिर क्या हुआ

 


 Ranchi (Jharkhand) : तमिलनाडु में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं। उन्होंने राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारियों और राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को शुक्रवार (3 मार्च) को ही तमिलनाडु रवाना कर दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के अफसरों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों को उनकी मजबूरी का भुगतान कराते हुए उन्हें सकुशल वापस लाने का निर्देश दिया है।

टीम में ये हैं शामिल 

 डीआईजी एम. तमिलवानन, डीएसपी शमशाद शम्सी, एसआई खूबलाल साव और एसआई दीपक कुमार को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संयुक्त श्रम आयुक्त राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, SRMI के प्रतिनिधि आकाश कुमार और राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की प्रतिनिधि शिखा लकड़ा को प्रवासी मजदूरों को शामिल किया गया है।

सदन में भाजपा विधायक ने उठाया था मुद्दा

शुक्रवार (3 मार्च) को बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक अमित यादव ने तमिलनाडु में फंसे झारखंड के मजदूरों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके राज्य सरकार ने तमिलनाडु में टीम भेजने का निर्णय लिया। 

बिहार में डिप्टी सीएम को घटना पर भरोसा ही नहीं 

झारखंड सरकार के विपरित बिहार सरकार को घटना पर भरोसा ही नहीं हो रहा है। बिहार के मजदूरों के साथ तमिलनाडु में मारपीट और हत्या का वीडियो जारी होने के बावजूद राजद-कांग्रेस-जदयू गठबंधन सरकार को घटना पर भरोसा ही नहीं हो रहा है। जबकि, पिछले दो-तीन दिनों से तमिलनाडु से बिहारी मजदूर भाग-भागकर आ रहे हैं और आपबीती सुना रहे हैं। सदन में विपक्ष लगातार घटता पर चिंता जता रहा और सरकार से मजदूरों की सुरक्षा की मांग कर रहा है। शुक्रवार को तो बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायकों की बात को झूठ बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से घटना की जांच कराने की चुनौती दे दी। लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को अपने चेंबर में बुलाकर उनकी बातें सुनीं और तुरंत उनके सामने ही गृह सचिव और डीजीपी को बुलाकर तमिलनाडु एक टीम भेजने का आदेश दिया। बिहार सरकार की टीम शनिवार (4 मार्च) को तमिलनाडु रवाना होगी। अब बिहार में इस मुद्दे पर नीतीश और तेजस्वी के व्यवहार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Jharkhand government in action on Tamil Nadu incident, CM-Deputy CM of Bihar divided, know what happened then 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में फंसी झारखंड की बेटियों की गुहार, मुख्यमंत्री जी हमें हमारे गांव पहुंचा दीजिए प्लीज






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने