तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से बात करते झारखंड सरकार के अफसर। |
Ranchi (JharKhand) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों की सुधि लेने के लिए झारखंड पुलिस व श्रम विभाग के अफसरों की एक टीम शुक्रवार (3 मार्च) की देर शाम तमिलनाडु पहुंची। टीम ने दौरा कर तमिलनाडु सरकार के अफसरों और झारखंड के प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। टीम को तमिलनाडु के अफसरों ने बताया गया कि एक पुराने विवाद की तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा तमिलनाडु सरकार के लिए सर्वोपरि है।
ट्रेनों में RPF के जवानों की तैनाती
टीम को तमिलनाडु के अफसरों ने यह भी बताया कि सावधानी बरतते हुए उत्तर की ओर जानेवाली ट्रेनों में RPF के अतिरिक्त बल को तैनात करने का निर्देश भी तमिलनाडु सरकार ने रखा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने श्रम विभाग और झारखंड पुलिस को तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क स्थापित कर झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सहायता करने और जरूरत पड़ने पर उनकी राज्य वापसी का निर्देश दिया है।
झारखंड के प्रवासी श्रमिकों से की मुलाकात
झारखंड सरकार की टीम ने झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की। साथ ही, उन कार्यस्थलों का भी दौरा किया जहां से झारखंड के प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों ने फोन कर मदद मांगी थी। प्रवासी श्रमिकों को कोई भी परेशानी होने पर तमिलनाडु और झारखंड सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।
झारखंड सरकार का हेल्पलाइन व वाट्सऐप नंबर
9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432
लैंडलाइन नंबर : 0651-2481055, 0651-2480083, 0651-2481037, 0651-2480058, 0651-2482052, 0651-2481188
तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
0421-2203313, 9498101300, 9408101320
Jharkhand government officers engaged in the protection of migrant workers in Tamil Nadu, helpline number released
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.