GA4-314340326 खोपीसरना सरहुल मिलन समारोह, पूर्व विधायक ने उठाई पाहनों को मानदेय देने की मांग

खोपीसरना सरहुल मिलन समारोह, पूर्व विधायक ने उठाई पाहनों को मानदेय देने की मांग

 विधायक राजेश कच्छप ने कुडूख गीत गाकर लूटी वाहवाही  

मंच पर बैठे राजेश कच्छप, राजेंद्र शाही मुंडा, रामकुमार पाहन व अन्य।
Angara (Ranchi): हेसल स्थित खोपीसरना में मंगलवार को केंद्रीय सरना समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में 30वां सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन केन्द्रीय सरना समाज उत्थान समिति अनगड़ा ने किया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, जेटीयू के कुलसचिव डा. अमर कुमार चौधरी, भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, जिपस अनुराधा मुण्डा, जिपस विपिन टोप्पो, पूर्व जिपस रंथा महली व डा. रिझू नायक थे। अध्यक्षता जमल मुण्डा व संचालन महेश मुण्डा ने की। मौके पर क्षेत्र के सभी पाहनों को सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में लोग नाचते झुमते व खोरहा टीमों के साथ समारोह स्थल पहुंचे। रंगारंग सांस्कृतिक में अजय देवघरिया व केशव केसरिया ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुती दी। राजेश कच्छप ने कुड़ूख भाषा में सरहुल गीत गाकर लोगों की वाहवाही लूटी। रामकुमार पाहन ने सरकार से झारखंड के सभी पाहनों को प्रतिमाह चार-चार हजार रूपये मानदेय देने की मांग की। पाहनों को आर्थिक मदद करने से आदिवासी धर्म व संस्कृति सुरक्षित रह सकेगी। कार्यक्रम में प्रदीप पाहन, सुरेन्द्र महतो, प्रमोद सिंह, मधु पाहन, अजय महतो, उमेश बड़ाईक, मुखिया सरिता तिर्की, कविता देवी, कृष्णा भगत, रामसाय मुंडा, सीता लकड़ा, कामेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Khopisarna Sarhul Milan ceremony, former MLA raised the demand for giving honorarium to the Pahans / Ranchi/ Jharkhand 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने