GA4-314340326 UMU में चार दिवसीय कल्चरल फेस्ट ऊष्मा 23 के समापन समारोह में म्यूजिकल बैंड हाईवे 69 ने सबको झूमाया

UMU में चार दिवसीय कल्चरल फेस्ट ऊष्मा 23 के समापन समारोह में म्यूजिकल बैंड हाईवे 69 ने सबको झूमाया

 

समापन समारोह में शिक्षक और स्टूडेंट्स।
Angara (Ranchi): रांची के प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड ‘हाईवे 69’ के बेहतरीन व दिलकश गीत-संगीत के साथ चार दिनों से उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी (UMU) में चल रहे वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘ऊष्मा 23’ के कल्चरल फेस्ट का गुरुवार को समापन हो गया। ‘हाईवे 69’ के मेटल म्यूजिक एवं बॉलीवुड के गानों से विवि के विद्यार्थी देर तक झूमते रहे। इसके अलावा विवि के इशिका व ऋषभ की जोड़ी ने आइए मेहरबान गाने पर शानदार डयूट डांस प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विक्की सोनी शामिल हुए। विवि की वाइस चांसलर प्रो. मधुलिका कौशिक ने ब्रजेश कुमार व विक्की सोनी सहित अन्स मीडियाकर्मी को सम्मानित किया। ब्रजेश कुमार ने कहा की क्षेत्र में सांस्कृतिक रूप से इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। विवि के खुलने से क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। विक्की सोनी ने कहा कि विवि के के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आमदनी में वृद्धि हुई है। साथ ही, क्षेत्र से हो रहा पलायन भी रुका है। साथ ही वॉलीबॉल, क्रिकेट, सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। संचालन हिमांशु गौतम, अदिति आर्या व ऋचा गुप्ता ने किया। इससे पूर्व विवि के विद्यार्थियों ने दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया था। इसके माध्यम से दहेज प्रथा की कुरीति के बारे में जानकारी दी गई थी। विवि के विद्यार्थियों द्वारा टापिक कैंपस लाइफ पर किये गये फोटोग्राफी की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण साहिल राज ने दिया। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. लीना श्रीवास्तव, सीओई डॉ. विनय कुमार सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. हिमांशु नारायण, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. शर्मिष्ठा मुखर्जी, खेल प्रभारी तनीजर मुंडा, समन्वयक अभिषेक पांडेय, शुभ्रा शेखर, चंद्रभूषण, रेणु लाल, प्रिया पल्लवी, अमजद हुसैन, डॉ. रूपा, अभिषेक पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।           
राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट करतीं वीसी।

   वीसी ने राज्यपाल को दी UMU के कार्यों की जानकारी 

 राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को UMU की वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक व रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने मुलाकात की। विवि द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों व सामाजिक कार्यो की जानकारी दी। इस पर राज्यपाल ने विवि में पढ़नेवाले अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति समाज के बच्चों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। प्रो. मधुलिका कौशिक ने बताया कि विवि में चालीस फीसदी से अधिक अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति समाज के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इसके अलावा झारखंड के बच्चों को फीस में छूट भी दी जाती है। पांच गांवों अनगड़ा, जानुम, नारायण सोसो, चिलदाग व सालहन को विवि परिवार ने गोद लिया है। इन गांवों के संपूर्ण विकास को लेकर समय समय जैविक व पारंपरिक तरीके से की जानेवाली खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि को लेकर को जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसपर राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को मिलजुलकर झारखंड को आदर्श राज्य बनाना है। 

  Musical band Highway-69 enthralls everyone at the closing ceremony of four-day cultural fest Ushma-23 at UMU

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने