GA4-314340326 नामकुम : सदाबहार चौक पर नवयुवक संघ ने 10 अखाड़ों को किया सम्मानित

नामकुम : सदाबहार चौक पर नवयुवक संघ ने 10 अखाड़ों को किया सम्मानित


Namkum (Ranchi): रामनवमी पर पहली बार नवयुवक संघ महावीर मंदिर सदाबहार चौक की ओर से 10 अखाड़ों को माला चुनरी और तलवार मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, कालीनाथ शाहदेव, प्रदीप घोष, अमर ठाकुर, निरंजन शाहदेव, शंभु सोनी, शेखर श्रीवास्तव, विमल सेंडवाल, निधि अनु बैग को तलवार और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। अखाड़ों के अध्यक्षों को चाय बागान, काली नगर, तेतरी टोली तुबांगुटू, पतराटोली, बरगावां, करमटोली  सहित अन्य अखाड़ों के स्वागत के साथ-साथ इन्हें सम्मानित भी किया गया। मौके पर संघ के विमल घोष ने बताया इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर अखाड़ों की झांकियों में हनुमान व राम सीता के स्वरूप में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली। मौके पर संघ के विमल घोष, दिलीप रजक, क्रांति घोष, निशू सिन्हा, गौतम घोष, चंदन सिंह, सुमित कुमार, सुदीप घोष, अजीत मालाकार ,सुजल घोष, करण मालाकार, पीयूष घोष, प्रियांशु कुमार का अहम योगदान रहा। 

आरएसएस ने सदाबहार चौक में गुड़-चना बांटा  


सदाबहार चौक के दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाण्क्य नगर नामकुम की ओर से अखड़ेधारियों और झांकियों में शामिल राम भक्तों को गुड़-चना, बदाम व शरबत देकर सम्मानित किया गया। संघ के मनोज सिंह ने बताया कि रामनमवी के अवसर पर प्रति वर्ष गुड़-चना व बदाम वितरण किया जाता है। इसे सफल बनाने में सुनील कुमार झा, एसके सिंह सहित अन्य का योगदान रहा।

Namkum: Youth Union honored 10 akhadas at Sadabahar Chowk / Namkum / Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने