GA4-314340326 नामकुम पुलिस ने केतारीबगान गोलीकांड के 12 आरोपियों को पकड़ा, जानिए इनके पास से क्या मिला

नामकुम पुलिस ने केतारीबगान गोलीकांड के 12 आरोपियों को पकड़ा, जानिए इनके पास से क्या मिला

 गिरफ्तार आरोपियों के पास से  ने दो पिस्टल, पांच गोली, 13 मोबाइल फोन व दो बाइक किया बरामद

नामकुम थाने में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देतीं एएसपी व अन्य।

Namkum (Ranchi): नामकुम पुलिस ने केतारीबगान के सुरेश्वर महादेव मंदिर के बगल में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को हुए गोलीकांड के 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए दो शूटर सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त 9 एमएम की एक पिस्टल व चार गोली, 7.65 एमएम की एक पिस्टल व दो गोली, 13 मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिलें बरामद की है। शनिवार को नामकुम थाना परिसर में पत्रकारों को जानकरी देते हुए एएसपी मूमल राजपूरोहित ने बताया कि डेढ़ एकड़ के उक्त प्लॉट को लेकर दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इसी क्रम में सदर एसडीओ ने जमीन पर धारा-144 के तहत कार्रवाई कर स्टेटश रखने का आदेश दिया था। 16 मार्च को रंजीत पाहन व ग्रेस खलखो के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और कई राउंड गोलियां चलीं। इस घटना में ग्रेस खलखो के दो लोगों को गोली लगी। दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है। इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। 

रात में ही पकड़े गए थे आरोपी 

एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को शुक्रवार देर रात में ही छापेमारी कर पकड़ लिया गया। इनमें शूटर हरमू किशोरगंज निवासी प्रवेश कुमार राम (27) व रातू रोड इन्द्रपुरी रोड़ नंबर 1 निवासी सूरज साहु उर्फ गोलू (28) शामिल है। दोनों के पास से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां मिली हैं। अन्य आरोपियों में हेसल पिस्का के सुनील मुंडा (22), रातू रोड़ देवी मंडप रोड़ के विनोद कुमार राम उर्फ (25) कारू, मधुकम के शुभम कुमार (26), गाड़ीखाना के मनीष उर्फ मोनु कुमार गिरी (23), मधुकम के विजय टोप्पो (7), हेसल देवी मंडप रोड़ के रोहन सिंह (25), लालपुर के समीर बा (22), कोलेबिरा नवाटोली के आलोक कुल्लू (29), बीआईटी मेसरा रूदिया बस्ती के प्रकाश कुमार (26) व हरमू रोड़ शिवगंज के रवि सिन्हा उर्फ रौशन (27) शामिल है। 

छापेमारी दल में ये थे शामिल 

टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वन मूमल राज पुरोहित, थानेदार सुनील तिवारी, ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा, एसआई रवि केशरी, मनोज कुमार,शिव नारायण तिवारी व चंद्रनाथ उरांव, अजमत अंसारी सहित अन्य शामिल थे। 

Namkum police arrested 12 accused of Ketari Bagan firing, know what was recovered from them





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने