लोगों को टीबी से बचाव की जानकारी देते स्वास्थ्यकर्मी। |
Namkum (Ranchi) : पीरामल स्वास्थ्य (Piramal Health) की ओर से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को रामपुर के जरिया गांव में बैठक व रैली जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को टीबी के लक्षण और उपचार की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इस बीमारी में सरकार द्वारा सहयोग के सहयोग से कैसे राशि प्राप्त करने की पूरी जानकारी दी गई। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रामपुर मुखिया सरस्वती मुण्डा ने कहा कि रामपुर पंचायत को टीबी मुक्त करने का सभी लोगों जागरूक होना जरूरी है। इस मौके पर पीरामल स्वास्थ्यकर्मी कृष्णा कुमार, संगीता कुमारी, तुलसी मुंडा, आंगनबाड़ी सेविका गैरी देवी सहिया सरस्वती देवी जयंती देवी बूटा पहन शनिचरी देवी गीता देवी राजेश हजाम सहित अन्य उपस्थित थे।
Piramal Health in Jaria informed people about the treatment of TB
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.