GA4-314340326 सिल्ली के तलहा इंटरप्राइजेज में फिर छापेमारी, अवैध कोयला जब्त

सिल्ली के तलहा इंटरप्राइजेज में फिर छापेमारी, अवैध कोयला जब्त

Anup Mahto  | Silli (Ranchi)

सिल्ली पुलिस ने सोमवार (27 March) की रात डेढ़ बजे के करीब रांची-गोला मेन रोड पर स्थित तलहा इंटरप्राइजेज कोक प्लांट में छापेमारी कर करीब 12 टन अवैध कोयला जब्त किया है। थाना प्रभारी आकाश दीप की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि इससे पहले 17 सितंबर 2022 और 15 फरवरी 2023 को भी ग्राम गेडबिर में रांची-गोला मेन रोड पर स्थित तलहा इंटरप्राइजेज (Talha Enterprises) कोक फैक्ट्री के संचालक गोपाल प्रकाश के खिलाफ सिल्ली थाने कोयला चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। इसके बावजूद वह कोयला तस्करी में शामिल है। वह अपने कोक प्लांट में साइकिल और मोटरसाइकिल वालों से चोरी का कोयला खरीदकर जमा करता है। इसके बाद उस कोयले की हाइवा और ट्रक के जरिए ऊंचे दामों पर तस्करी करता है। 27 मार्च को फिर गुप्त सूचना मिली कि उसके कोक प्लांट से कोयले की तस्करी हो रही है। सोमवार की रात को करीब 11:30 बजे छापेमारी की गई, तो अवैध कोयला बरामद हुआ। इस मामले में फैक्ट्री संचालक गोपाल प्रकाश, पता-भरेचनगर सांडी, जिला-रामगढ़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोक प्लांट में जलाया गया अवैध कोयला।

ऐसे की गई छापेमारी 

थानाप्रभारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में एएसआई राजीव कुंदन, हवलदार अनिल यादव, आरक्षी बटेश्वर टुडू, मुकेश रजवार आदि शामिल थे। ये लोग सोमवार की रात करीब एक बजे गेडबिर स्थित तलहा इंटरप्राइजेज कोक फैक्ट्री के पास पहुंचे। रात और जंगली क्षेत्र होने के कारण आसपास कोई नहीं था। पुलिस की गाड़ी को देखकर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे तीन-चार लोग अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में भाग गए। पुलिस जब कोक फक्ट्री के अंदर पहुंची, तो देखा कि कैंपस में चिमनी के पास करीब 10-12 टन अवैध कच्चा कोयला पड़ा हुआ है कुछ कच्चा कोयले को पोड़ा बनाने के लिए जमीन पर रखकर उसमें आग लगाई गई है। फैक्ट्री संचालक गोपाल प्रकाश और अन्य लोगों की तलाश की गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद छापेमारी दल में शामिल राजीव कुंदन और मुकेश रजवार के समक्ष फैक्ट्री से बरामद करीब 10-12 टन अवैध कच्चा कोयले की विधिवत जब्त सूची तैयार की गई। फैक्ट्री संचालक और अन्य लोगों के भाग जाने के कारण जब्ती सूची की एक प्रति उन्हें नहीं दी जा सकी। पुलिस अब आगे कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़े : सिल्ली : तलहा इंटरप्राइजेज से 12 टन अवैध कोयला जब्त 

Raid again in Silli's Talha Enterprises, illegal coal seized / Ranchi / Jharkhand


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने