GA4-314340326 गेतलसूद में 31 मार्च को होगी रामनवमी अस्त्र-शस्त्र व झांकी प्रतियोगिता, कमेटी गठित

गेतलसूद में 31 मार्च को होगी रामनवमी अस्त्र-शस्त्र व झांकी प्रतियोगिता, कमेटी गठित

 

बैठक में शामिल कमेटी के पदाधिकारी।
Angara (Ranchi): गेतलसूद स्कूल मैदान में 31 मार्च को होनेवाली रामनवमी अस्त्र शस्त्र चालन सह झांकी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर सोमवार को गेतलसूद शिव मंदिर में महावीर मंडल गेतलसूद के सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अनिल कुमार चौधरी ने की। आयोजन को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी के गठन किया गया। रामनवमी के एक दिन बाद गेतलसूद में प्रतिवर्ष अस्त्र-शस्त्र सह झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। मुख्य संरक्षक जैलेंद्र कुमार, अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, महामंत्री संजय नायक, कोषाध्यक्ष भोला महतो, उपाध्यक्ष बिगेश्वर महतो, शंकर बैठा, विक्रम बैठा, जीतून महतो, वीरेन्द्र यादव, रामबिहारी सिंह, राजेश लोहरा, सहसचिव शुभम कुमार, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार यादव, रवि चौधरी, आलोक राज, मनोज उरांव, प्रदीप महतो, गौरीशंकर मुंडा, संरक्षक प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया शांति मुंडा, अनिता गाड़ी, सीताराम मुंडा, कामेश्वर महतो, गौरीशंकर साहू, मनोज सिंह, बिनोद चौधरी, देवेन्द्र कुमार को बनाया गया। 

Ram Navami weapons and tableaux competition will be held on March 31 in Getalsud, committee formed

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने